in

डा. बिन्दल ने कालाआम्ब उप-तहसील का किया उदघाटन

हिमवंती मीडिया/नाहन

विधायक एंव पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के कालाआम्ब प्रवास के दौरान कालाआम्ब में उप-तहसील का उदघाटन किया। उन्होंने पटवार सर्कल, जोहड़ों कालाआम्ब और नागल सुकेती का उद्घाटन भी किया। अपने प्रवास के दौरान कालाआम्ब पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के 10.10 करोड़ रुपये के उदघाटन और 10.70 करोड़ों रुपये के शिलान्यास किए। डा.बिन्दल ने अपने कालाआम्ब प्रवास के दौरान 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रा.व.मा.पा. मोगीनंद के साइंस लैब और 64 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्कूल के अतिरिक्त भवन के शिलान्यास किए। उन्होंने 2.70 करोड़ रुपये की लागत से मोगीनंद पेयजल योजना का उदघाटन भी किया। डा. बिन्दल ने कालाआम्ब क्षेत्र में 8.00 करोड़ रुपये की विभिन्न सड़कों के उद्घाटन तथा 7.00 करोड़ रुपये की विभिन्न सड़कों के शिलान्यास किये जिसमें त्रिलोकपुर रोड से मेनथप्पल-जाटांवाला होते हुए एन.एच.-7 सड़क भी शामिल है जोकि लगभग 3.00 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली है। डा. राजीव बिन्दल ने इस अवसर पर जन सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन कालाआम्ब क्षेत्रवासियों के लिए बहुत ही ऐतिहासिक और अभूतपूर्व दिन है। आज कालाआम्ब क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सरकार के आषीर्वाद से करोड़ों रुपये की शिलान्यास और उदघाटन कार्य संपन्न हुए हैं।

उन्होेंने कहा कि नाहन विधान सभा क्षेत्र में कालाअम्ब औद्योगिक क्षेत्र सबसे पुराना व महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद पूर्व की कांग्रेस सरकारों में उपेक्षित रहा। यहां पर पेयजल, सड़कें, सिंचाई, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का आभाव था। किन्तु वर्तमान भाजपा सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में कालाआम्ब पंचायत में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व विकास कार्य संपन्न हुए हैं। डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि कालाआम्ब पंचायत में पेयजल पहुंचाने में 13 करोड़ 75 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जाटांवाला में 224 लाख रुपये, कालाआम्ब में 160 लाख रुपये, खैरी-जोहड़ों व त्रिलोकपुर क्षेत्र में 379 लाख रुपये, मोगीनंद में 270 लाख रुपये, नागल सुकेती में 62 लाख रुपये तथा खारी में 64 लाख रुपये पेयजल योजनाओं पर खर्च किए गए। उन्होंने बताया कि मेनथप्पल, नागल, सुकेती, आदि की सिंचाई योजनाओं के इम्प्रूवमेंट पर लगभग दो करोड़ रुपये व्यय किए गए। भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, महामंत्री मनीष चौहान, तपेन्द्र षर्मा पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष सुलेमान, सुशील शर्मा, यामिन, राजेश, जिला परिषद सदस्य पुष्पा, ग्राम पंचायत उप प्रधान इसलाम, पूर्व बी.डी.सी अध्यक्ष यषपाल, सुबेदार रतन सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

उप-स्वास्थ्य केन्द्रो के लिए चिकित्सा उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन

प्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका, वीरभद्र सिंह जी के कट्टर समर्थक हर्ष महाजन भाजपा में शामिल