in

डॉ.रेड्डी कंपनी ने नालागढ़ चिक्तिासलय को भेंट किया रोगी वाहन

बीबीएन(कविता गौत्तम):- बद्दी के भुड्ड स्थित डॉ. रेड्डी फार्मा कंपनी ने अपने एससीआर के तहत नालागढ़ चिकितत्सालय को रोगी वाहन भेंट किया। कंपनी के प्रंबधकों ने सोलन में एक सादे समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के माध्यम से  नालागढ़ चिक्तिसालय को भेंट स्वरूप दिया।
इस मौके पर कंपनी ने प्लांट हैड राकेश सिन्हा ने कहा कि कंपनी समाज सेवा में हमेशा प्रयासरत रहती है। नालागढ़ चिक्तिसालय में रोगी वाहन का अभाव था। कई बार लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ जाने के लिए मंहगे वाहन हायर करने पड़ते थे। रोगी वाहन को कमी को देखते हुए कंपनी ने चिकित्सालय को एबुंलेस देने का योजना बनाई थी। जिसके तहत कंपनी ने स्वास्थ्य मंत्री से समय मांग कर उनके कर कमलों से नालागढ़ चिक्तिसालय में रोगी वाहन भेंट किया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने कंपनी की ओर से  चिकित्सालय को दिए गए वाहन के लिए प्रशंसा की तथा कहा कि अन्य कंपनियों को भी डॉ. रेड्ड़ी से शिक्षा लेनी चाहिए। इस मौके पर यूनिट दो के कंपनी हैड चेतन शर्मा व राजेंद्र ठाकुर भी उपस्थित रहे।

हिमाचल में 10वीं और 12वीं कक्षा की साल में दो बार होगी परीक्षा

नगर परिषद बददी का आरक्षण रोस्टर घोषित