in

डिपो होल्डर संघ ने की गर्ग से मुलाकात

हिमवंती मीडिया/धर्मशाला

डिपो  होल्डर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अगुवाई में विभिन्न डिपो होल्डर के प्रतिनिधिमंडल ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, हिमाचल प्रदेश राजेंद्र गर्ग से विधानसभा परिसर में मुलाकात की तथा उनसे चीनी के कमीशन बढ़ाने, डिपो होल्डर का इंश्योरेंस करवाने तथा गनी बैग डिपो होल्डर के पास ही रखने के संबंध में अपनी मांगे प्रस्तुत की।
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने डिपो होल्डर की तमाम मांगो  को सहानुभूतिपूर्वक सुना तथा उन्हें चीनी का कमीशन बढ़ाने तथा डिपो होल्डर का बीमा करने के सम्बन्ध में  आवश्यक उपाय करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा विभिन्न वस्तुओं की सप्लाई में इस्तेमाल होने वाले गनी बैग को डिपो होल्डर के पास रखने के संबंध में आवश्यक प्रस्ताव को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के समक्ष रखा जाएगा तथा बोर्ड अपनी बैठक में विचार करेगा ।

इस मौके पर धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया, खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक, उप निदेशक, प्रबंधक निदेशक,, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हर्ष ओबराय, राजेश ठाकुर उपाध्यक्ष पोंटा साहब, मुकेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष ऊना, सुनील कुमार सैनी पावंटा  साहिब,  टेक चंद सैनी मंडी, हरीश कुमार सिपी मंडी, मलकियत सिंह धालीवाल फतेहपुर, मोहमद इसरार सिरमौर, पवनसुत मनियारा उपाध्यक्ष जिला कांगड़ा अशोक शर्मा नाहन, योगेश पूरी ऊना, विकास पठानिया नूरपुर, जसवीर सिंह नूरपुर, मदन लाल नूरपुर,  राशि, नोरबू नेगी कुल्लू, नारायण शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष कुल्लू ब अन्य सैंकड़ों की संख्या में डिपो संचालक मौजूद थे।

फरवरी में आएगी चाय नीति : वीरेन्द्र कंवर

पर्यटन विभाग की संपत्तियों को बेचने के आरोप है निराधार : राकेश पठानिया