in

डॉ. नीना सबलोक ने एड्स की रोकथाम और बचाव के बारे में दी जानकारी

 

पांवटा(ब्यूरो:):- पांवटा रोटरी क्लब ने रोटरी क्लब की यूथ विंग रोट्रैक्ट कैटलिस्ट के साथ मिलकर गत दिनों विश्व एड्स दिवस को मनाते हुए ऑनलाइन जूम मीटिंग की। इस मीटिंग मे डॉ. नीना सबलोक अतिथि वक्ता द्वारा एड्स रोकथाम और बचाव के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित रोटेरियन सदस्यों के द्वारा किये गए सवालों का जवाब भी दिया। इस प्रॉजेक्ट के चेयरमैन रोटेरियन डॉक्टर परवेश सबलोक थे।

इस अवसर पर पावंटा रोटरी क्लब प्रधान अरविंदर सिंह मारवाह, अरुण शर्मा,  सुनीता शर्मा, कविता गर्ग, नरेंद्र पाल नारंग, गुरमीत कौर नारंग, कुलवंत सिंह चौधरी, सुमेश वर्मा, राकेश गर्ग और रोटरेक्ट क्लब प्रधान विक्रम ठाकुर, गुरलीन कौर, दीपिका कपूर, काजल कश्यप, खुशबू, दीप्ति ठाकुर, रॉबिन चौहान, सुभाष चौहान, आदि उपस्थित रहे।

प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश वर्मा का हुआ निधन

यशपाल जयंती के उपलक्ष में भाषा विभाग द्वारा आयोजित करवाया गया ऑनलाइन कवि सम्मेलन