in

ढेरोवाल बैरियर से वापिस भेजे 47 मजदूर

बीबीएन (कविता गौत्तम):- बीबीएन में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण नालागढ़ पुलिस मुस्तैद है और हिमाचल के उद्योगों में अवैध रूप से लाए जाने वाले प्रवासी मजदूरों के मामलों में सतर्क है और इसी के चलते ढेरोवाल बैरियर से करीब 47 प्रवासी मजदूरों को हिमाचल मे घुसने नहीं दिया और वापिस भेज दिया।
नालागढ़ के डीएसपी मानव वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि ढेरोवाल बैरियर से करीब 47 मजदूर सैनीमाजरा स्थित थिओन फार्मा की ओर आ रहे है। पुलिस द्वारा जांच करने पर पाया गया कि न तो कंपनी ने, न ही ठेकेदार ने सरकार से इस विषय में कोई अनुमति ली थी। अत: इन सभी मजदूरों को हिमाचल सीमा से बाहर कर दिया गया और जब तक सरकार या प्रशासन से औपचारिक अनुमति प्राप्त नही कर ली जाती, इन्हें हिमाचल में प्रवेश नही करने दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने नालागढ़ थाना में आपदा प्रबंधन की धारा 188, 268 और 270 के तहत  मामला दर्ज कर लिया है।

प्रदेश की प्रगति का अभिन्न अंग जनजातीय विकास

हरि ओम योग सोसाइटी ने पौधे रोपे