in

तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजनः सुरेश कश्यप

नाहन ( प्रे.वि )
नाहन के चौगान मैदान में तीन दिवसीय रामकुमार कश्यप मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता का शुभांरम्भ आज लोक सभा सांसद सुरेश कश्यप ने करते हुए कहा कि खेलकूद मनुष्य के सर्वागिक विकास के लिये आवश्यक होता है जिससे मनुष्य का शारिरीक और मानसिक दोनो का विकास होता है। यह प्रतियोगिता फिट इडिया अभियान मे अहम भूमिका निभाएगी। उन्होने कहा कि रामकुमार कश्यप स्वंय भी एक अच्छे खिलाडी के रूप में जाने जाते है। इस प्रतियोगिता के आयोजन से जहां रामकुमार की छवि को युवा खिलाडी जानेगें वही इस खेल के प्रति उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अच्छे खिलाडी के रूप में अपनी पहचान बना पाएंगे। उन्होने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताऐं अहम भूमिका निभाती है। इस प्रतियोगिता में स्थानीय 7 टीमें भाग लेगीं। इससे पूर्व स्व0 रामकुमार की धर्मपत्नी सुमन कश्यप तथा अन्य परिवार के सदस्यों ने स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र ठाकुर , रामकुमार मेमोरियल अध्यक्ष कंवर तेजवीर सिंह, सयुंक्त सचिव वेद प्रकाश सहित खेल जगत से जुडे खिलाडी उपस्थित थे।

नीतिशा

स्वस्थ समाज की परिकल्पना में सबसे अहम-हंसराज