in

दूसरे चरण में होगा 274 ग्राम पंचायतों में चुनाव

 

 

धर्मशाला(लो.स.वि.):- उपायुक्त राकेश प्रजापति एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत जिला कांगड़ा में 17 जनवरी को पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 19 जनवरी को 274 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में विकास खण्ड बैजनाथ की 17, विकास खण्ड भवारना की 14, विकास खण्ड देहरा की 27, विकास खण्ड धर्मशाला की 9, विकास खण्ड फतेहपुर की 22, विकास खण्ड इंदौरा की 18, विकास खण्ड कांगड़ा की 18, विकास खण्ड लम्बागांव की 16, विकास खण्ड नगरोटा-बगवां की 16, विकास खण्ड नगरोटा सूरियां की 19, विकास खण्ड नूरपुर की 17, विकास खण्ड पंचरूखी की 12, विकास खण्ड परागपुर की 27, विकास खण्ड रैत की 20 और विकास खण्ड सुलह की 22 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा।

काँगड़ा मे 773 लाभार्थियों का किया गया टीकाकरण – उपायुक्त

खादी और ग्रामोद्योग आयोग जनजातीय कार्य मंत्रालय के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर करेगा हस्ताक्षर