in

देवसदन में जिला स्तरीय लोक गायन प्रतियोगिता आयोजित

हिमवंती मीडिया/कुल्लू
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी प्रेम ठाकुर ने कहा कि जिला की लोक संस्कृति काफी मजबूत है और इसे भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिये प्रत्येक व्यक्ति को प्रयास करने चाहिए। वह बीते रोज को देवसदन कुल्लू के प्रेक्षागृह में भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा सुर सम्राज्ञी स्वर्गीय लता मंगेशकर की स्मृति में आयेाजित एक जिलास्तरीय लोक गायन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण की समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभागार में आज सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी हैं और निर्णायक मण्डल को नतीजे तक पहुंचने में काफी मशक्त करनी पड़ी। उन्होंने नवोदित कलाकारों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि जिला स्तर से राज्य स्तर की प्रतियोगिता तक पहंुचना अपने आप में अप्रतिम है। उन्होंने विजेताओं को राज्य स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करके जिला को गौरवान्ति करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ निर्णायक मण्डल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। यह प्रतिस्पर्धा विशुद्ध लोक संगीत एवं विलयात्मक -आधुनिक लोक संगीत के वर्गों में आयोजित की गई। प्रत्येक वर्ग में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ स्तर पर, महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए अगल-अलग वर्ग में यह आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग एक सौ प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
वहीं आठ विभिन्न वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को नगद पुरस्कार के साथ ही राज्यस्तर पर न प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में निर्णायक मण्डल की भूमिका में डॉ सूरत ठाकुर, डॉ महेश शर्मा व सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी, जय प्रकाश शर्मा ने सहयोग किया। इस जिलास्तरीय स्पर्धा में विशुद्ध लोक संगीत स्पर्धा में वरिष्ठ पुरुष वर्ग में सैंज घाटी के लाल सिंह, कनिष्ठ वर्ग में बंजार से सूर्यांश शर्मा  व महिला वरिष्ठ वर्ग में नग्गर की काली देवीव कनिष्ठ में कुल्लु की कुमारी डिम्पल सर्वश्रेष्ठ रहे। वहीं विलयात्मक-आधुनिक लोक संगीत स्पर्धा में वरिष्ठ पुरुष वर्ग में संजय , कनिष्ठ वर्ग में रायसन के  सुमित व महिला वरिष्ठ वर्ग में  खराहल की ट्विंकल व कनिष्ठ वर्ग में कुल्लू की कुमारी अराध्या सर्वश्रेष्ठ रहे। ज़िला भाषा अधिकारी सुश्री सुनीला ठाकुर ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा इस वर्ष सम्राज्ञी स्व. लता मंगेशकर की स्मृति में इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन  किया गया था। इस स्पर्धा में प्रत्येक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ कलाकार को विभाग द्वारा 11000 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया, साथ में स्मृति चिन्ह भी दिये गए। उन्होंने कहा कि इन समस्त आठ विजेताओं को राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए भेजा जाएगा।

प्रदेश को प्रगतिशील राज्य बनाने में हर प्रदेशवासी ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका- जय राम

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री से की भेंट