in

दोस्ती सप्ताह का विधिवत हुआ समापन

????????????????????????????????????

 

मंडी(लो.स.वि.):- चाईल्ड लाईन द्वारा 14 से 21 नवम्बर तक जिला भर में आयोजित किए गए दोस्ती सप्ताह का विधिवत समापन हुआ। चाईल्ड लाईन संस्था के अधिकारियों द्वारा उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर को फ्रैंडशिप बैंड बांधकर इस सप्ताह का समापन किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि सप्ताह के दौरान बाल संरक्षण अधिकारों के तहत लोगों को बच्चों के प्रति बेहतर व्यवहार व सुरक्षित वातावरण के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने चाईल्ड लाईन संस्था के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता अभियान जारी रखें ताकि समाज में बच्चों के प्रति बेहतर माहौल स्थापित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बाल विवाह कानूनी अपराध है। इस के बारे में भी लोगों व युवाओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जाना चाहिए।

इस मौके पर चाईल्ड लाईन समन्वयक अच्छर सिंह, टीम सदस्य सविता देवी, शांता देवी, लुदरमनि व नवीन कुमार उपस्थित थे।

पुलिस महानिदेशक ने राज्यपाल से की भेंट

27 नवम्बर को उप रोज़गार कार्यालय देहरा में होगा ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के 300 पदों का साक्षात्कार