in

नालागढ़ की गोल मार्केट में डिजिटल लैब में आग लगने से लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

बीबीएन (कविता गौत्तम):- नालागढ़ में डिजिटल लैब में आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार नालागढ़ की गोल मार्केट में स्थित ठाकुर डिजिटल लैब से स्थानीय लोगों ने धुआं उठते देखा इसकी सूचना दुकानदार को दी।  दुकानदार ने मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके साथ ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। वहीं दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है।
इस मौके पर नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल. ठाकुर ने अपने बयान में बताया कि  इसके लिए प्रशासन और व्यापार मण्डल को दुकान मालिक की हर संभव सहायता की जानी चाहिए।जिससे कि ये अपना कार्य को फिर से शुरू कर सके।

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का साक्षात्कार होगा 23 सितम्बर, 2020 को

उज्जवला योजना के तहत अब नहीं दिए जा रहे हैं, गरीब लोगों को नि:शुल्क सिलेंडर