in

नालागढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. के सी शर्मा नहीं रहे

बीबीएन(कविता गौत्तम):- करीब 22 कि.मी. दूर साईं गाँव के मूल निवासी और क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. के सी शर्मा का पिछले कल देहांत हो गया। वे 63 वर्ष के थे। उनके पैत्रिक गाँव साईं में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे । करीब छः माह पहले पीजीआई चंडीगढ़ में उनका अल्सर का  आपरेशन हुआ था, लेकिन लॉकडाउन के कारण समय- समय पर जांच नहीं करवा सके।
इस दौरान वे अपने नालागढ़ स्थित घर में रह रहे थे । करीब एक सप्ताह पहले उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें आई जी एम सी शिमला ले जाया गया, जहाँ उन्होंने आखिरी सांस ली। अपने पीछे पत्नी और दो बेटियां छोड़ गये हैं।
डॉ. के सी शर्मा शिक्षा विभाग से शास्त्री के पद से सेवा निवृत हुए थे। वे साहित्यिक गतिविधियों से सदा जुड़े रहे। उनकी हिंदी और पहाड़ी पर बराबर पकड़ थी। वे नालागढ़ साहित्य कला मंच के सक्रिय सदस्य थे।
मंच के अध्यक्ष यादव किशोर गौतम, सचिव चन्द्रमणि धीमान, कोषाध्यक्ष सुमति सिंघल, डॉ. अजय पाठक, डॉ. प्रताप मोहन, कृष्णा बंसल, दयाल सिंह, रामप्यारा गौड़, एच आर धीमान, विनोद शर्मा  व  अन्य सदस्यों ने डॉ. केसी शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है ।   

सिरमौर के दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों ने मोबाईल, लैपटॉप व टीवी के माध्यम से देखा अटल टनल का भव्य उदघाटन समारोह

उदयपुर में 6 महीने का एकमुश्त राशन वितरित करने के निर्देशः राजिन्द्र गर्ग