in

निजी चिकित्सकों का उनमुखीकरण प्रशिक्षण

 बीबी एन (Himwanti media)) संस्था ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम “सुरक्षित मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना”  के तहत निजी चिकित्साकों का उनमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे बददी और नालागढ़ के निजी चिकित्सकों ने भाग लिया । प्रशिक्षण के शुरुआत में  जसवंत कसाना ने कहा की परियोजना का उदेश्य मातृ एवं बाल स्वास्थ्य में सुधार लाना एवं स्वास्थ्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का क्षमता वर्धन करना है । संस्था के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. अविरल  ने सभी चिकित्सकों एनीमिया के बारे में बताया की एक गर्भवती महिला में एनीमिया की पहचान कैसे की जाती तथा इसके घातक परिणाम कया होते है व इस से किस तरह से बचाव किया जा सकता है। दात्री माताओं को स्तनपान किस तरह से करवाना चाहिए तथा एक छोटे बच्चे के लिए यह क्यों जरुरी है!इस प्रशिक्षण में 17 निजी चिकित्सक एवं संस्था के कार्यकर्ता संदीप कुमार, मिनाक्षी. दीक्षा ने भाग लिया।

जिला परिषद सिरमौर की त्रैमासिक बैठक 10 मार्च को

मंडी जिले में 27 को पल्स पोलियो , 74,125 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य