in

कुल्लु निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच ,27 नामांकन पत्र छंटनी के उपरांत पाए गए सही:-आशुतोष गर्ग

हिमवंती मीडिया कुल्लु (रमेश कँवर)
ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि ज़िले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में  नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की गई तथा 27 नामांकन पत्र छंटनी के उपरांत सही पाए गए। उन्होंने बताया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र से 7 नामांकन पत्र दाखिल किए गये थे जिनमें से 6 नामांकन पत्र सही पाए गए। उन्होंने बताया कि मनाली से भारतीय जनता पार्टी के गोविन्द ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी के ताराचंद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के भुवनेश्वर गौड़, आम आदमी पार्टी के अनुराग प्रार्थी तथा राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अमर चंद, व निर्दलीय महिंदर सिंह के नामांकन सही पाए गए। गर्ग ने बताया कि कुल्लु विधानसभा क्षेत्र से छंटनी के उपरांत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सुन्दर सिंह ठाकुर, भाजपा के नरोत्तम सिंह, आम आदमी पार्टी के शेर सिंह, सीपीआईएम के होतम सिंह,निर्दलीय महेश्वर सिंह, निर्दलीय राम सिंह, निर्दलीय सुषमा देवी निर्दलीय लोत राम ठाकुर के नामांकन सही पाए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बंजार विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के खिमी राम, बहुजन समाज पार्टी के झाबे राम, भारतीय जनता पार्टी के सुरेंदर शौरी,हिमाचल जन क्रांति पार्टी के चेत राम, आम आदमी पार्टी के नीरज सैनी, निर्दलीय विभा सिंह व हितेश्वर सिंह के नामांकन सही पाए गए। उन्होंने बताया कि आनी विधानसभा क्षेत्र से सीपीआईएम के देवकी नन्द, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के बंसी लाल, भरतीय जनता पार्टी के लोकेंद्र कुमार, आम आदमी पार्टी के इन्द्र पाल, व निर्दलीय किशोरी लाल तथा परस राम के नामांकन पत्र सही पाए गए। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 29 अक्टूबर दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन वापिस ले सकते हैं।

जिला सिरमौर की पांच विधानसभा के लिए 33 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र पाए गए सही  

हिमाचल में फिर बनेगी भाजपा सरकार, नाहन में भी खिलेगा कमल:- डा. बिन्दल