in

न्यू टाउन,नैना अपार्टमेंट्स,अमरावती कालोनी में आयोजित अमृत महोत्सव में बच्चों ने जमाया रंग

हिमवंती मीडिया/न्यू टाउन( शांति गौतम)
नैना अपार्टमेंट्स,अमरावती कालोनी फेस चार में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें आजादी से पहले शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया वहीं हमें किन विकट परिस्थितियों में आजादी मिली इसके बारे में बताया गया। न्यू टाउन में अयजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर अमृत महोत्सव समिति के जिला सह संयोजक रूप किशोर, अमरावती में हिमालया एनजीओ के संयोजक रणेश राणा उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि यह आजादी हमें आसानी से नहीं मिली बल्कि इसके लिए लंबे संघर्ष व दौर से गुजरना पड़ा। आजादी के दिन ही बंटवारा भी हुआ था और उसमें 10 लाख लोगों की जान भी गई थी। उन्होने बताया कि 1857 की क्रांति के दौरान झांसी की रानी ने अल्प आयु में अपनी जान दे लेकिन अंग्रेजो की दास्ता स्वीकार नहीं की। इसी प्रकार महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाकर देश की रक्षा की। उन्होने कहा कि छोटी सी उम्र में भगत सिंह ने फांसी का फंदा हंसते हसंत चूम लिया जबकि अगर वो चाहते तो माफी मांग कर बच सकते थे लेकिन उनका मकसद यही था कि पूरे देश में आजादी के लिए अलख जागे और यही कथन वो दोहराते थे कि हम रहें न रहेें यह देश रहना चाहिए।
चंद्रशेखर आजाद ने भी पराधीनता स्वीकार नहीं की। कहा कि हमें आजादी के हर परवाने को याद रखना  चाहिए और इसके अलावा लाखों लोग ऐसे थे जिनको कहीं नाम नहीं है लेकिन उनको भी आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर याद किया जाना जरुरी है। नगर परिषद अध्यक्ष जस्सी ,कार्यक्रम सयोजक शांति स्वरूप,शिव कुमार ने भी शहीदों को याद करना पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम की संयोजिको ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डाला और उसका महत्व बताया। इससे पहले विभिन्न स्कूली बच्चों ने रंगारंग देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में सोसाईटी के संरक्षक बृजनेश, प्रियांक, चंचल, कविता गौतम, पुष्पा सोलंकी, भरद्वाज, पवन कुमार,  सतीष शर्मा, रमेश कुमार,, फूल चंद मिश्रा, राहुल, विकास स्वास्तिक, हिमानी, रिंकु, परी, विभु, अमित, दियांशी, वैष्णवी,,रिधी सिद्वी कंचन झा, रेणु कुमारी, सीमा , प्रिया, रजनी, वीनू, इंदू, मधु, मनकेश, मनजीत , शशि , बबीता , ललिता, विकाससरोज अभय गिरी, मोहन , विक्रम, संजय, पिंटू सिंह, भुवन चंद, रणजीत पांडे, ईश्वर चंदेल, माही, सिमरन ,शैलजा ,छवि , कनिष्का, जानवी, प्रवर, वंशराज, हर्षित गौतम, प्रवर, अवनीश, प्रदीप, दुबेजी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पावंटा साहिब में मनाया गया हिंदी दिवस

युवाओं को उनके मताधिकार का महत्व समझाना बेहद जरूरी: प्रियतु मंडल