in

पहली अप्रैल से तीन साल के लिए भी बनवा सकते हैं हिम केयर कार्ड

हिमवंती मीडिया/मंडी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री हिमाचल हैल्थ केयर योजना ‘हिम केयर’ के तहत बनने वाले स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी को अब पहली अप्रेैल, 2022 से उसके नवीनीकरण व पंजीकरण के लिए एक साल अथवा तीन साल का विकल्प रहेगा ।

उन्होंने बताया कि अगर लाभार्थी एक साल के लिए हिम केयर कार्ड बनवाना चाहता है तो उसे अपनी श्रेणी के अनुसार 365 रुपये या 1000 रुपये का प्रीमियम देना होगा । अगर 3 साल के लिए हिम केयर कार्ड का नवीनीकरण या पंजीकरण करना हो तो लाभार्थी को अपनी श्रेणी के अनुसार 3 साल का प्रीमियम अदा करना होगा ।

मेला के दौरान तूड़ी व भूसा से लदे वाहनों पर प्रात 8 से रात्री 8 बजे तक रहेगा प्रतिबंध – डीएम

दूरसंचार विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा पीएम – वाणी योजना के अंतर्गत नि:शुल्क किया जा रहा पंजीकरण