in

पांवटा साहिब के टोका और खारा के जंगलों में अवैध शराब को पुलिस विभाग ने किया नष्ट

हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब

पुलिस विभाग ने पांवटा साहिब के टोका और खारा के जंगलों में छह कि.मी. दूरी तय करने के बाद अवैध शराब को नष्ट कर दिया गया और शराब बनाने वालीं जलती भट्टियां भी तोड़ दी है। जानकारी मुताबिक सहायक आयुक्त राज्यकर एवं आबकारी विभाग मनोज घारू और अर्शी शर्मा के नेतृत्व में विभाग की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान शशिकांत एसटीईओए, एसटीईओ सनी वर्मा और प्रेम नेगी के साथ-साथ एक्साइज चपरासी रामपाल भी मौजूद  रहे।

 

इस दौरान राज्य कर एवं आबकारी विभाग सिरमौर के उप आयुक्त हिमांशु पंवार ने बताया कि टीम ने पांवटा साहिब में पड़ने वाले टोका-खारा वन क्षेत्र में अवैध शराब लाहन की जब्ती के लिए तलाशी अभियान चलाया, जहां टीम सदस्यों ने घने वन क्षेत्र में छह किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद दो अलग-अलग स्थानों पर 16000 लीटर लाहन का पता लगाया। जहां टीम ने मौके पर लाहन और भट्टियों को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका, क्योंकि टीम के पहुंचने से पहले इस अवैध कारोबार में जुटे लोग मौके से भाग निकले। उधर, राज्यकर एवं आबकारी विभाग सिरमौर के उप आयुक्त हिमांशू पंवर ने बताया कि नष्ट की लाहन की अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख रुपए आंकी गई है। उन्होंने कहा कि विभाग आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान शराब के ऐसे किसी भी गैरकानूनी उत्पादन, कब्जे व परिवहन पर कड़ी निगरानी और नियंत्रण सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी कर सकते है मतदान:- पूर्व देवगन

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को 77वें हिमाचल दिवस की दी बधाई