in

पांवटा साहिब के 11 और 12 वार्ड नंबर के लोगों को मिलेगी समस्या से निजात

 

पांवटा(प्रे.वि.):- पांवटा साहिब नगर परिषद के वार्ड नंबर 11और 12 के लोगों को अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। शमशेरपुर से लेकर नवादा तक आईपीएच विभाग की नहर के लिए करोड़ो रुपए की स्वीक़ृत करवाए गए थे ताकि नहर में पाइप दबाए जा सके और नहर के किनारे-किनारे सड़क का भी निर्माण किया जा सके।

एक निजी समारोह के दौरान स्थानीय लोगों ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को समस्या से अवगत करवाते हुए कहा कि यहां से हेवी लोडिंग गाड़ी निकलने से पाइप टूटने का खतरा और लाइन ब्लॉकिंग होने का खतरा बना रहेगा। जिसके कारण लोगो को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

जिससे कि फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचेगा। वही ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने लोगो को आश्वासन देते हुए कहा कि यंहा से हेवी लोडिंग गाड़िया नहीं निकलेंगी।

सुरेश कश्यप ने भारत रतन अटल बिहारी वाजपयी की प्रतिमा स्थल का रिज मैदान शिमला पर लिया जायजा

जिला में पंचायत चुनाव केे मध्यनजर विश्राम गृहों के आरक्षण के लिए प्राधिकारी नियुक्त- डा0 परूथी