in

पांवटा साहिब नगर परिषद चुनाव के 21 मतदान केन्द्रों में 19468 मतदाता करेंगे मत का प्रयोग

 

नाहन (लो.स।)।: – पांवटा साहिब नगर परिषद चुनाव में कल 13 वार्डो के 19468 मतदाता 21 मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 9959 पुरुष व 9507 महिलाएं व 2 अन्य श्रेणी के मतदाताओं को शामिल किया गया है। यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी और उप-मंडल अधिकारी पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1 में कुल 1393 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 726 पुरुष और 667 महिलाएं शामिल हैं। इसी प्रकार के वार्ड नंबर 2 में कुल 1196 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 626 पुरुष और 570 महिलाएं शामिल हैं।

  इसी प्रकार वार्ड नंबर 3 में कुल 1505 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 565 पुरुष और 739 महिलाएं 1 अन्य श्रेणी मतदाता शामिल हैं।] वार्ड नंबर 4 में 1680 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 867 पुरुष और 812 महिलाएं व 1 अन्य श्रेणी मतदाता शामिल हैं। वार्ड नंबर 5 में 1392 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 723 पुरुष व 669 महिलाएं अपने मत का प्रयोग करेंगें इसी प्रकार वार्ड संख्या 6 में कुल 1907 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 971 पुरुष व 936 महिलाएं शामिल हैं।

 वार्ड संख्या 7 में 1137 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 561 पुरुष और 576 महिला मतदाता शामिल है। वार्ड नंबर 8 में 1021 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें 526 पुरुष और 495 महिलाएं शामिल हैं। इसी प्रकार के वार्ड नंबर 9 में 1553 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें 773 पुरुष और 780 महिला मतदाता शामिल हैं। वार्ड नंबर 10 में 1665 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें 847 पुरुष और 818 महिला मतदाता शामिल है।
वार्ड नंबर 11 में 1734 कुल मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिनमें कुल 903 पुरुष और 831 महिलाएं शामिल हैं।

  इसी प्रकार के वार्ड नंबर 12 में 1640 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें 821 पुरुष और 819 महिलाएं शामिल हैं। इसी प्रकार वार्ड नंबर 13 में 1645 मतदाता शामिल है। जिसमें 850 पुरुष व 795 महिलाएं आपकीें मतों का प्रयोग करेंगें.- पांवटा साहिब नगर परिषद चुनाव में कल 13 वार्डो के 19468 मतदाता 21 मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 9959 पुरुष व 9507 महिलाएं तथा 2 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी और उप-मंडल अधिकारी पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने दी।  उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1 में कुल 1393 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 726 पुरुष और 667 महिलाएं शामिल हैं। इसी प्रकार के वार्ड नंबर 2 में कुल 1196 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 626 पुरुष और 570 महिलाएं शामिल हैं।
   

नाहन नगर परिषद चुनाव में 19357 मतदाता 18 मतदान केन्द्रों में करेगे मत का प्रयोग

नाहन शहरी निकाय चुनाव की मतगणना के लिए किया पूर्वाभ्यास