in

पांवटा साहिब वार्ड न0 1,2,3,4,5, व 13 का कुछ क्षेत्र किया कन्टेंनमेंट जोन से बाहर

नाहन(लो.स.वि.):- पांवटा साहिब नगर पालिका परिषद के वार्ड न0 1,2,3,4,5, व 13 सहित ग्राम पंचायत निहालगढ़, बाटावाली, बद्रीपुर, कुन्जा मतरालियों, सैनवाला, मुबारकपुर व कुन्ड़ियों  का  कुछ क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने जारी किए।
 

आदेशानुसार नगर परिषद पावंटा साहिब के वार्ड नम्बर 1 फौजी पैट्रोल पम्प  के दोनो साइड धर्मवीर, राम लखन का घर व वार्ड नम्बर 1 बजाज एजेंसी वाली गली  में स्थित महेन्द्र सिंह सुपुत्र साधु, कुलदीप का घर, वार्ड नम्बर 2 में स्थित कॉपरेटिव बैंक की गली में मानक ताला का घर, वार्ड नम्बर 3 आदर्श कॉलोनी सुरजन सिंह का घर,  वार्ड नम्बर 4 के दोनो तरफ  अशोक मलीक और आनंद गर्ग के घर से कुंदन सिहं, बजाज का घर,  वार्ड नम्बर 5 में स्थित अचना पत्नी मोहित का घर, वार्ड नम्बर 6 ओंकार सिंह  का घर, वार्ड नम्बर 13 नीता का पीजी तथा  वार्ड नम्बर 6 कानल रोड रघुवीर साह के घर को कन्टेंमेंट जोन  से बाहर कर दिया गया है।
   

इसी तरह ग्राम पंचायत निहालगढ के वार्ड  नम्बर 1 बरू राम के घर से मस्त राम के घर तक,  ग्राम  पंचायत भाटोंवाली के वार्ड नम्बर 1 भूपूर में स्थित  भावान्द के घर से सोम दत के घर तक, ग्राम पचायत बद्रीपुर  के वार्ड नम्बर 1 में सुरेश कुमार का घर, ग्राम पचायत निहालगढ के वार्ड नम्बर 8 कांशीवाला में स्थित रवी दत के घर से किरपाल सिंह सुपुत्र मलोक के घर तक का क्षेत्र, ग्राम पंचायत कुन्जा मतरालियों के वार्ड नम्बर 5 केनल रोड मतरालियों के साथ  स्थित  राम प्रसाद व आश के घर के दोनो तरफ सुमी़त्रा व प्रवीण कुमार और  सुभाष चन्द की  दुकान से महेद्र सिंह के घर तक, ग्राम पंचायत बद्रीपुर वार्ड नम्बर 3 में स्थित दलीप कुमार का घर व साद मोहम्मद के दोनो तरफ की गली से बाबू राम व लीली देवी के घर तक का क्षेत्र, ग्राम पंचायत सैनवाला मुबारकपुर, बेहरवाला, सुदावाला पुल के समीप मनीष कुमार के घर से महेन्द्र सिंह के घर तक तथा ग्राम पंचायत कुंडियों की ग्राम कुन्ड़ियों में बुटा सिंह के घर से असगर अली के घर के क्षेत्रों को कन्टेंमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। 

कोरोना संक्रमण से हुई मौत

इन क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति को छोड़कर लोगों के एक ही स्थान पर इक्कठा होने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा