हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(रविना)

शिवरात्रि के महापर्व पर जिला सिरमौर पांवटा साहिब के प्राचीन महादेव मन्दिर पातालेश्वर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। पांवटा साहिब के पातालेश्वर महादेव के दर्शन करने के लिए लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहे। इस दौरान मंदिर समिति के प्रधान दाता राम और लक्ष्मी चंद अत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवरात्रि का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महादेव मंदिर में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश कई जगह से श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने बताया कि हर वर्ष यहां पर शिवरात्रि बड़े धूमधाम से मनाई जाती है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष मंदिर समिति ने विशेष रूप से यह प्रयास किया था कि श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा मिले। सभी लोग सुचारू रूप से महादेव के दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि शनिवार 9 मार्च यानी आज मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह भंडारा हर वर्ष श्रद्धालुओं के लिए लगाया जाता है। इस वर्ष भी मंदिर समिति ने पिछले साल से और बेहतर ढंग से भंडारे का आयोजन करने का प्रयास किया है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि भंडारे में अधिक से अधिक लोग आए और भंडारा ग्रहण करें।