in

पिछले 24 घंटों में हुई 524 रोगियों की मृत्‍यु

शिमला (पीआईबी):- देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 44,489 नये पुष्‍ट मामलेदर्ज हुए हैं। इनमें से 60.72 प्रतिशत मामले छह राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों– केरल, महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थन और उत्‍तर प्रदेश से हैं।
इन छह राज्‍यों में से महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल वे चार राज्‍य हैं, जहां प्रतिदिन सबसे ज्‍यादा नये मामले सामने आए हैं और सबसे ज्‍यादा मौतें हुई हैं। मौत के नये मामलों में सबसे ज्‍यादा 99 दिल्‍ली में, 65 महाराष्‍ट्र में और 51 पश्चिम बंगाल में दर्ज हुए हैं।

भारत में वर्तमान सक्रिय मामलों की संख्‍या (4,52,344) कुल सक्रिय मामलों का 4.88 प्रतिशत है और यह पांच प्रतिशत के स्‍तर से नीचे बना हुआ है। 65 प्रतिशत सक्रिय मामले उन्‍हीं 8 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों में दर्ज हुए हैं, जहां प्रतिदिन सबसे ज्‍यादा नये मामले और सबसे ज्‍यादा मौतें दर्ज हुई हैं।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की

विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र की औद्योगिक ईकाईयां 15 जनवरी तक करवायें पंजीकरण