in

पिन पार्वती नदी में ड्रेजिंग कार्य को बन्द करने के लिए बाढ़ प्रभावितों ने उपायुक्त को दिया ज्ञापन

हिमवंती मीडिया/कुल्लू(रमेश कँवर)
जिला कुल्लू के सैंज  पिन पार्वती नदी में ड्रेज़िंग  कार्य को बंद करने तथा ठेकेदारों को तुरंत निर्देश देकर काम रोकने के बारे में आज सैंज  विकास समिति के बैनर तले न्यूली से लारजी तक बाढ़ प्रभावित लोगों ने उपायुक्त कुल्लू से मुलाकात की उन्होंने बताया कि सैंज  पिन पर्वती नदी में ड्रेज़िंग कार्य के चलते हुए गांव सतेष  के डेढ़ किलोमीटर आगे व  डेढ़ किलोमीटर पीछे यह कार्य चल रहा है वही ड्रेज़िंग कार्य के चलते मलवा साइड में गलत तरीके से रखा गया है ग्रामीणों ने बताया कि आने वाले बरसात में एनएचसी चरण 2 की कॉलोनी के सामने से नदी को एक तरफ बकशाहल टापू की तरफ मोडा गया है इस नदी के मोड़ने से बकशाहल टापू के लगभग 15 बीघा ,आधा दर्जन परिवारों व चार परिवारों के मकानों को खतरा बना  है। सैंज विकास समिति के प्रधान बुधराम स्थानीय निवासी इंदर व  स्थानीय निवासी ज्ञानचंद ने बताया कि रोपा से 3 किलोमीटर न्यूली के बीच सतेष गांव के आसपास ड्रेज़िंग  का कार्य काफी समय से चला है जो इस गांव के लिए खतरा बना हुआ है।
इससे पूर्व एसडीएम कुल्लू को इसके बारे में ज्ञापन सोपा गया था उन्होंने आश्वासन दिया था कि दो दिनों में यहां पर मशीनरी लगा कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा लेकिन 10-15 दिन होने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है और इसी संदर्भ में आज ग्रामीणों ने उपायुक्त  कुल्लू तोरुल एस रविश  से मुलाकात की और उन्हें निवेदन किया कि वह जल्द से जल्द मौके पर आकर इसका निपटारा करें ताकि समय रहते इन परिवारों को परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं स्थानीय निवासी इंद्र ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा अपनी सहूलियत के लिए एक पुल इस नदी पर बनाया गया है जो काफी जर्जर हालत में है और ड्रेज़िंग  के चलते यहां पर मलवा एक जगह इकट्ठा हो गया है वहीं एनएचसी चरण 2 के द्वारा इस नाले पर जब पानी छोड़ा जाएगा तो यह मालवा इस पुल  को कभी भी क्षतिग्रस्त कर सकता है जिसके चलते यहां के स्थानीय लोगों व  स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों से सामना करना पड़ सकता है। वहीं उपायुक्त कुल्लु तोरुल एस रविश ने बाढ़ प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द इस समस्या का निपटारा किया जाएगा ताकि समय रहते ग्रामीणों को मदद मिल सके।

कांग्रेस में प्रवेश कर चुकी है मोहम्मद अली जिन्ना की आत्मा:-बिंदल

कांग्रेस पार्टी की विधान सभा चुनावों में 10 गारंटीयां झूठ का पुलिंदा:- कश्यप