in

पुत्र कार्तिकेय से सिमसा में 14 साल बाद मिले बिजली महादेव

हिमवंती मीडिया/कुल्लू 
आराध्यदेव बिजली महादेव अपने पुत्र कार्तिकेय से मिलने 14 साल बाद सिमसा पहुंचे। सैंकड़ों कारकुनों व देबलुओं सहित ग्रामीणों की मौजूदगी में पिता पुत्र का भव्य मिलन हुआ। जैसे ही आराध्यदेव बिजली महादेव सिमसा के देउरे नाली नामक स्थान पर पहुंचा तो कार्तिकेय भी अपने सेंकडो श्रदालुओं व कारकुनों के साथ पिता को लेने इस ऐतिहासिक स्थान पर पहुंचे। दोनो देवताओं के मिलन के समय समस्त सिमसा क्षेत्र देव वाद्य यंत्रों की धुन से गूंज उठा। देवाधिदेव बिजली महादेव व कार्तिकेय की जय से माहौल भक्तिमय हो गया। लगभग आधा घण्टा चले। इस देव समागम में सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने आराध्यदेवों से सुख व समृद्धि का आशीर्वाद लिया।
देवता बिजली महादेव के कारदार अमर नाथ के पुत्र बिनेदर सिंह जंबाल ने बताया कि सिमसा के देउरे नाली नामक स्थान पर पिता पुत्र का 14 साल बाद भव्य मिलन हुआ। उन्होंने बताया कि आराध्यदेव बिजली महादेव शाही स्नान करने 11 नवहि हिडिम्बा से मिलने जाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले देवता बिजली महादेव 2007 में शाही स्नान को मनाली आए थे।
उन्होंने बताया कि  इस दौरान सभी देव स्थलों में बिजली महादेव अपने देवलुओं संग दस्तक देकर लोगों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दे रहे है। जहां भी देवता जा रहे हैं वहां सुख समृद्धि के लिए हवन पाठ हो रहे हैं। अराध्यदेव 19 नवम्बर को शाही स्नान कर 26 नवम्बर को देवालय पहुंचेंगे।
कार्तिकेय के पुजारी केशव राम शर्मा व कारदार युवराज व देवता कमेटी के सदस्य रोशन ठाकुर ने बताया कि अराध्यदेव बिजली महादेव 14 साल बाद मनाली आए हैं। उन्होंने बताया कि पिता पुत्र के भव्य मिलन हुआ।

17 नवम्बर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

पांवटा साहिब में 16 नवम्बर को 30 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण