in

पुलिस अधीक्षक बद्दी  मोहित चावला ने की लोगों से मास्क लगाने की अपील

हिमवंती मीडिया/शांति गौतम 

पुलिस अधीक्षक बद्दी  मोहित चावला ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नलागढ़ बाजार, बस स्टैंड व शहीदी स्मारक नालागढ़ का निरीक्षण किया तथा लोगों से मास्क लगाने व हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कॉविड नियमों का पालन करने के बारे मे अपील की। पुलिस अधीक्षक बद्दी ने उपमंडल पुलिस अधिकारी नालागढ़, प्रभारी पुलिस थाना नालागढ़, प्रभारी यातायात पुलिस नालागढ़, प्रभारी पुलिस रिपोर्टिंग रूम नालागढ़ तथा समस्त कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की सराहना की तथा उन्हें लोगों के साथ सरल व अच्छा व्यवहार करने और हर समय लोगों की सेवा में समर्पित रहने बारे जरूरी दिशा निर्देश दिए।इस दौरान  शालिनी ,  महेश गौतम,  अमरेंद्र सिंह भिंडर सदस्य नगर परिषद नालागढ़ तथा नालागढ़ व्यापार मंडल से दलेर, देवेंद्र  व अन्य भी पुलिस अधीक्षक बद्दी के साथ मौजूद रहे।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री 9 जनवरी को इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम चुवाड़ी का करेंगे उद्घाटन

राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उत्तराखंड के राज्यपाल से की भेंट