in

प्रदेश के कई रूटों पर दौड़ेंगी निजी बसें, मंत्री के साथ बैठक में फैसला

 

शिमला(पूनम मेहता):- हिमाचल प्रदेश में आज से कई रूटों पर निजी बसें दौड़नी शुरू हो हो गई हैं। ये बसें उन रूटों पर चलेंगी, जहां सवारियों की आवाजाही ज्यादा होगी। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर्स संघ ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और निदेशक परिवहन कैप्टन जेएम पठानिया के साथ वीडियो कांफ्रेंस में लिया है। हिमाचल में तीन माह से प्राइवेट बसें खड़ी हैं। 

परिवहन मंत्री के आश्वासन पर यह तय हुआ कि सोमवार से उस रूट पर बसें चलेंगी, जिस रूट पर ज्यादा जरूरत है तथा जो बसें अपना खर्चा निकाल सकती हैं। वहीं 25 जून को मंत्रिमंडल की बैठक में निजी बस ऑपरेटरों को कोई न कोई राहत दी जाएगी।

निजी बस ऑपरेटर्स संघ के अध्यक्ष पराशर ने कहा कि बैठक में यह तय हुआ है कि जिस रूट में सवारियां अधिक होगी वहीं पर बसें चलाई जाएगी। साथ ही बैठक में हिमाचल के सभी जिला प्रधानों सहित करीब 250 निजी बस ऑपरेटरों ने भाग लिया है।

अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत प्रदेश में 1990 करोड़ रुपये आवंटितः जयराम

मनरेगा के तहत गऊ सदन के लिए शैड होगें निर्मित -बीआर वर्मा