in

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए निर्णय ऐतिहासिक एवं सराहनीय : सुरेश कश्यप

  हिमवंती मीडिया / शिमला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए निर्णय ऐतिहासिक एवं सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ये निर्णय़ लिया गया है कि राज्यों में जिस प्रकार से पूर्व में 45 वर्ष से ऊपर की आयु के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन दी जा रही थी अब 18 से 44 वर्ष की आयु के लिए भी वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी भारत सरकार उठाएगी। ये व्यवस्था आने वाले 2 सप्ताह में लागू की जाएगी।
इन दो सप्ताह में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नई गाइडलाइंस के अनुसार आवश्यक तैयारी कर लेंगी। इससे भारत के सभी प्रदेशों को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है और वैक्सीन जिस प्रकार से लोगों को लगने वाली है उसकी भी गति बढ़ेगी ।
उन्होंने कहा कि 21 जून, सोमवार से देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए, भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी।

टांडा के चिकित्सकों की देखरेख में 1216 रोगियों ने कोरोना को दी मात

स्क्रब टाइफस से बचाव के लिए एहतियात बरतें लोग: डॉ.विक्रम कटोच