in

प्रसिद्ध लोक गायक सुम्मी प्रिंस का जमीला गाना रिलीज़

हिमवंती मीडिया/बद्दी( शांति गोतम)
हिमाचल प्रदेश की देव भूमि के जिला सोलन के रामशहर में जन्में प्रसिद्ध युवा लोक गायक सुम्मी प्रिंस का 9वां गाना “जमीला” एक समारोह के दौरान क्योरटेक ग्रुप प्रांगण में ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला द्वारा रिलीज़ किया गया. जमीला गाने की वीडियोग्राफी दुबई के विभिन्न रमणीय स्थानों पर की गयी है। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक सुम्मी प्रिंस ने कहा कि असल में जमीला का अर्थ है सुन्दर लड़की जिसके रिलीज़ होने के कुछ समय में ही गाने को 2  लाख से अधिक व्यूज और हज़ारों कमेंट मिले हैं. जोकि गाने की लोकप्रियता को दिखाता है. उन्होंने कहा की उनका मुख्य लक्ष्य हिमाचल प्रदेश के साथ साथ भारत भर में और विश्व भर में हिमाचल प्रदेश और पंजाब की लोक गायकी को आगे ले जाने का भरसक प्रयास करेंगे। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के रामशहर में स्कूली शिक्षा पूरी करने के पश्चात चंडीगढ़ के निकट उच्च ससंथान में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन की शिक्षा लेने के दौरान वह पंजाबी गायन की और प्रभावित हुए और अपने गुरु हरपाल जोगी से संगीत की शिक्षा प्राप्त करने लगे. उनके इससे पूर्व 8 गाने भी अच्छी खासी लोकप्रियता का स्तर प्राप्त कर चुके हैं जिनमें ब्लैक सूट को 22  लाख व्यूज, बर्थडे को 5  लाख व्यू और 80  किल्ले को 13 व्यूज मिल चुके हैं। उन्होंने जिला सोलन के प्रसिद्ध शूलनी माता के मेला के दौरान अपने गायन का सफल प्रदर्शन कर चुके हैं।इसी दौरान वह कनाडा के सरी, वेंकूवर में 3 सफल स्टेज शो कर चुके और और जून माह में पुनः कनाडा में शो करने जा रहे हैं।सुम्मी प्रिंस ने कहा कि उनका लक्ष्य पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में पाशर्व गायन के साथ साथ बॉलीवुड में भी अपना स्थान बनाना है।वह हो हो हनी सिंह को अपना आदर्श गायक मानते हैं जिनसे प्रभावित होकर ही वह पंजाबी गायन में आये।
इस अवसर पर क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं में छिपी हुयी गायन की कला को लोक गायकी के माध्यम से उभारने में इस प्रकार के युवा गायक प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोक गायकी में जुड़ जाने से हिमाचल प्रदेश के युवा वर्ग को नशों की प्रवृति से दूर रखा जा सकता है ताकि वह भविष्य में हिमाचल प्रदेश की गायकी को देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी सफलता पूर्वक पहुंचा सके और राज्य का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने प्रसिद्ध लोक गायक सुम्मी प्रिंस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की वह अपने आने वाले गानों में युवाओं को नशों की दल दल से दूर करने का भरसक प्रयास करेंगे जोकि एक सराहनीय कदम होगा. सुमित सिंगला ने कहा कि क्योरटेक ग्रुप सुम्मी प्रिंस की  मदद करने हेतु वचनबद्ध है. उन्होंने कहा की वह अन्य उद्योगिक वर्ग,  एन जी ओज़ को अपने साथ लेकर प्रदेश के उभर रहे गायकों और कलाकारों की हर संभव मदद प्रदान करेंगे जिससे ऐसे उभर रहे युवा गायकों और कलाकारों जिनमें कौशल कूट कूट कर भरा होता है परन्तु उन्हें सही समय पर सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता जिस कारन उनकी प्रतिभा विलुप्त हो जाती है. सुमित सिंगला ने कहा कि वह ऐसे कलाकारों की मदद हेतु हिमचाल प्रदेश राज्य सरकार को अवगत करवाएंगे और उन्हें एक उचित मंच प्रदान करवाने का प्रयास करेंगे। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के रामशहर निवासी प्रसिद्ध लोक गायक सुम्मी प्रिंस के 9वें गाने “जमीला” की डिस्क रिलीज़ करते हुए क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला भी मौजूद रहे।

राज्य सरकार के प्रयासों से शिंकुला टनल को मिली एफसीए क्लीयरेंस:- मुख्यमंत्री

स्वीप के अंतर्गत भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कुवारसीं, बजोल, बडेई और दाडवी में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित