in

बददी पुलिस द्वारा ड्रग व शराब माफिया के विरुद्ध की जा रही ठोस कार्यवाही

हिमवंती मीडिया/एस गौतम
बददी पुलिस द्वारा ड्रग व शराब माफिया के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त मोहित चावला, पुलिस अधीक्षक बददी की अध्यक्षता में आम जनता को जागरूक करने हेतु विभिन्न योजनाए चलाई जा रही है। जिनमें पुलिस की कई टीमें क्रियाशील है, जो स्कुलों, कम्पनियों, यूनियनस आदि में जा-जा कर लोगों को नशे के कुप्रभाव आदि बारे जागरूक कर रही हैं। इस कार्यवाही में जनता का सहयोग भी अपेक्षित हैं। एस पी ने  अपील की है कि  यदि आपके क्षेत्र में कोई नशे का कारोबार करता है, जिससे प्रतिदिन हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है तो उसकी सूचना अवश्य पुलिस को दें आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।  इस वर्ष बददी पुलिस द्वारा चार माह में 30 अप्रैल 2022 तक ड्रग माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 21 अभियोग दर्ज करके नशीले पदार्थ चरस=1.945 कि०ग्रा०, अफीम=2.98 कि०ग्रा०, भुक्की=27.726 कि०ग्रा०, गांजा=7.670 कि०ग्रा०, हैरोइन=103.26 ग्राम, LOMOTIL TAB=6000 ब्रामद किए जाकर 77 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया है। इसी प्रकार आवकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए इस वर्ष चार माह में 30 अप्रैल 2022 तक शराब माफिया के विरुद्ध 66 अभियोग दर्ज करके 259800 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब, 1794240 मिलीलीटर देसी शराब व 16500 मिलीलीटर बीयर बरामद  की और  77 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
• जुआ अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए इस वर्ष चार माह में 30 अप्रैल 2022 तक 45 अभियोग दर्ज करके मुबलिक 1,09,320/- रुपये सीज करके 46 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया है।

बाल हितों के संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर बैठक आयोजित

टैम्पो यूनियन बददी के पदाधिकारी व सदस्यो ने मोहित चावला पुलिस अधीक्षक बददी से की भेंट