in

बद्दी में पकड़ा गया गैस टैंकर चोर

हिमवंती मीडिया/बद्दी
पुलिस ने पुलिस थाना बद्दी में आपराधिक न्यासभंग में दर्ज मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना बद्दी में शिकायतकर्ता विशाल गोयल पुत्र राकेश कुमार निवासी बाबरटोला, रोहतक, हरियाणा के शिकायतपत्र पर धारा 407 भा0द0स0 के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया था, कि करीब छ: माह पूर्व गुरदासपुर, पजांब निवासी गुरजैन्ट को अपने टैंकर न0 एच आर -46 D-3592  पर बतौर चालक रखा था। उपरोक्त चालक दिनांक 06 जुलाई को गाजियाबाद उ0प्र0 से टैंकर में गैस भर कर के गैस प्लांट बद्दी पहुँचा और चतुराई से टैंकर में लगे जी0पी0एस0 व अपने फोन को बन्द कर दिया तथा गैस से भरे टैंकर को लेकर फरार हो गया। गैस टैंकर की कुल कीमत करीब 55 लाख आंकी गई है।
अनवेषण की कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक बददी द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार नवदीप सिंह, उप-पुलिस अधीक्षक बद्दी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। अनवेषण की कार्यवाही को प्रभावी तरीके से अमल में लाया गया तथा बद्दी पुलिस टीम द्वारा पुलिस साईबर सैल के कर्मचारीयों के साथ मिलकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज़ खंगालने व  अथक प्रयासों के उपरांत मामले में संलिप्त एक आरोपी अमरजीत उर्फ लाड्डी पुत्र कोमल सिंह गांव मुखलयाणा, होशियारपुर, पंजाब को उपरोक्त मुकदमा में अम्बाला से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसको न्यायालय में पेश किया गया है। इसके अतिरिक्त शीघ्र ही उपरोक्त टैंकर को खोज निकाला जाएगा तथा यह भी पता लगाया जाएगा कि उपरोक्त टैंकर से गैस को कहां पर बेचा गया। मामले में गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ के उपरान्त शीघ्र ही मुख्य आरोपी गुरजैन्ट को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बद्दी पुलिस का स्थानीय ट्रक/बस औपरेटरों से भी अनुरोध है कि किसी भी चालक को गाड़ी पर रखने से पहले उसके चाल चलन की गहनता से तस्दीक करवा लें।

अनुराग ठाकुर द्वारा डीपीडी की तीन पुस्तकों का विमोचन, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को की पहली पुस्तक भेंट

एसजेवीएन ने उज्‍ज्‍वल भारत, उज्‍ज्‍वल भविष्य के अंतर्गत बिजली महोत्सव का किया आयोजन