in

बल्ह क्षेत्र में 8 अस्थाई मंडियों में होगी टमाटर की खरीद: उपायुक्त मंडी

मंडी (प्रे.वि.):- मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र के तहत टमाटर उत्पादकों की सुविधा के लिए क्षेत्र में 8 अस्थाई मंडियां स्थापित की जा रही है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि ये मंडिया सोमवार से विधिवत रूप से कार्य करना आरम्भ कर देंगी।
उपायुक्त ने बताया कि ये मंडियां बल्ह क्षेत्र के लोहारा, राजगढ़, कोहाली नजदीक घटटा,रत्ती, स्योहली, ढावण, डुगरांई डिनक और कनैड में स्थापित होंगी। इन स्थानों पर कारोबार की देखरेख स्थानीय पंचायत, उप निदेशक कृषि, सचिव कृषि उपज मंडी समिति द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी।ताकि उनकी देखरेख में उक्त कारोबार सुनिश्चित हो सके और किसानों का किसी प्रकार से शोषण न हो। किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिले इस पर भी विशेष बल दिया जाएगा।
उन्होंने टमाटर उत्पादकों व कारोबारियों से आग्रह किया कि अस्थाई मंडियों में हर समय सामाजिक दूरी बनाए रखें और कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपायों व दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।

डीसी ने लॉंच की ‘ग्रूम अप ऐप्प’

पुलिसकर्मी के पॉजिटिव आने से रामशहर थाना सील,पूरा स्टाफ क्वारन्टीन ।