in

बड़ोग में वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन

हिमवंती मीडिया/मंडी

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा मंडी द्वारा ग्राम पंचायत भरौण के गांव बडोग में नाबार्ड द्वारा वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राज्य सहकारी बैंक मंडी के सहायक महा प्रबंधक पंकज शर्मा ने लोगों को बैंक एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।  शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक जितेन्द्र जम्वाल ने लोगों को सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जबकि सहायक प्रबंधक जगदेव कुमार ने लोगों को ऑन लाईन लेन-देन व एटीएम के उपयोग और सावधानियों से अवगत करवाया। पंचायत के पूर्व प्रधान शंकुतला देवी व स्थानीय वार्ड सदस्या चंपा देवी सहित गांवों के लगभग 75 लोगों ने भाग लिया ।

उपायुक्त की अध्यक्षता में फोरलेन कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियातन ईट राइट मेला हुआ स्थगित