in

भरमौर विधानसभा क्षेत्र के रावमा विद्यालय पूलन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हिमवंती मीडिया/भरमौर
भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूलन में अध्यापकों द्वारा “चुनाव का पर्व देश का गर्व “स्वीप का लक्ष्य शत प्रतिशत मतदान के प्रति प्रोत्साहन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मतदान के महत्व बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों को अपने माता-पिता तथा अन्य लोगों को मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। बच्चों ने मतदान के महत्व को उत्साह से समझा तथा मतदान के प्रति अपने विचार भी सांझा किए। इस दौरान विद्यार्थियों को मतदान पाठशाला के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया संवधी विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रिंसिपल राजेश भोगल, बीएलओ मेघ सिंह ,प्रवक्ता पवन कुमार और सभी अध्यापक गण सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

श्री रेणुका जी झील की स्वच्छता और संरक्षण पर दिया जाएगा विशेष ध्यान:-सुमित खिमटा

आगामी लोकसभा चुनाव में करे अधिक से अधिक मतदान:- डॉ. आकाशदीप शर्मा