in

मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने राशन किट और तिरपाल देकर की गरीब लोगो की मदद

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब 

निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब में मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने गरीब तबके से संबंध रखने वाले लोगों को राशन किट मुहैया करवाई और- जिन गरीब परिवारों के घर डोबरी सालवाला पंचायत में छत घास- फुस,परली आदि से बन हुए थे, उनके घरों को इस बरसात के मौसम से बचाने के लिए तिरपाल भी मुहैया करवाई।

इस दौरान जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने बताया कि बरसात के इस मौसम मे जिन लोगों के घरों की छत टपकती है। उनके लिए तिरपाल का प्रबंध किया है, साथ ही गरीबों को राशन भी बांटा है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब की सालवाला पंचायत मे कुछ परिवार ऐसे हैं जिनके मकान कच्चे हैं। लोगों ने इस सेवा के लिए प्रदीप चौहान का आभार प्रकट किया है।इस मौके पर प्रदीप चौहान, भगत राम, पूर्व प्रधान दीपचंद, ने कहा कि हम सभी को अपने सामर्थ्य के मुताबिक जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि कोई जरूरतमंद परेशान न रहे।

कोविड संक्रमण के मामले कम होने पर अभी भी सावधानी बरतनी जरूरी : डॉ. गुरदर्शन

राज्य ग्रामीण इंजीनियरिंग प्रशिक्षण योजना मे सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण : जीएस चौहान