in

मदरसा क़ादरिया मिस्सरवाला हिमाचल प्रदेश में 10 बच्चों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

मिस्सरवाला(प्रेवि):- मौलाना कबीरुद्दीन फारान प्रिंसिपल मदरसा क़ादरिया मिस्सरवाला ने दस बच्चों के कुरआन पूरा होने के अवसर पर उन्हें संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान छात्रों को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सेवाएं अमूल्य थीं। जिसके लिए उन्होंने स्थानीय लोगों और हिमाचल सरकार व प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही आप धर्म का सही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर मिस्सरवाला गांव के हाफिज मुहम्मद इरफान और डॉक्टर मुस्तकी़म ने कहा कि धर्म और सार्वजनिक मार्गदर्शन और भाईचारा फैलाने के लिए क्षेत्र में मदरसा कादरिया के माध्यम से हजरत मौलाना कबीरुद्दीन फारान ने मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के समय में मौलाना कबीरुद्दीन फारान द्वारा अपनाई गई रणनीति और सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा प्रणाली की निरंतरता भी बहुत सम्मानजनक थी।

इस अवसर पर हिमाचल  प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाण के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने लाहौल-स्पीति जिला के स्नो फेस्टिवल के समापन समारोह की अध्यक्षता की

3 अप्रैल को होने वाला साक्षात्कार स्थगित