in

मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे का दूसरा दिन, जवाहर नगर किच्छा में डोर-टू-डोर पहुंचकर करेंगे प्रचार

हिमवंती मीडिया/उत्तराखंड 

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे का दूसरा दिन है। सिसोदिया रुद्रपुर दौरे पर है। वहां से जवाहर नगर किच्छा में डोर-टू-डोर पहुंचकर प्रचार करेंगे।

रुद्रपुर में प्रेस वार्ता के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी सरकार बनती तो है तो पलायन को रोकने के लिए राज्य में एक लाख नौकरियां दी जाएंगी। कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं और बच्चों को अच्छे सरकारी स्कूलों की सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार आने के बाद 300 यूनिट बिजली का बिल माफ किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को मनीष सिसोदिया ने गढ़वाल मंडल के टिहरी से आम आदमी पार्टी के डोर-टू-डोर अभियान की शुरुआत की थी।

मनीष सिसोदिया ने हरिद्वार में कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम पहुंचकर शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लिया था। इस दौरान जगद्गुरु ने कहा कि अच्छी बात है कि सभी राजनीतिक दल उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का प्रयत्न करें। जो भी इस दिशा में कार्य करेगा, उसके साथ आशीर्वाद बना रहेगा।

उपायुक्त की उपस्थिति में अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई गई एहतियाती डोज

केदारनाथ से बाहरी व्यक्ति को नही देना चाहिए टिकट : शैलारानी रावत