in

महिमा ठाकुर ने किया मनाली का नाम रोशन, राष्ट्रीय ओपन कबड्डी में प्रदेश को दिलाया स्वर्ण पदक

हिमवंतीय मीडिया/मनाली 
मनाली के कन्याल गांव की बेटी महिमा ठाकुर ने मनाली का नाम देश भर में रोशन किया है। महिमा ठाकुर की हिमाचल की टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता ओपन कबड्डी में स्वर्ण पदक जीता है जिसमे महिमा की मुख्य भूमिका रही है।
महिमा के पिता खेम ठाकुर ने बताया कि हरियाणा के चरखी दादरी में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्तर की सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय रेलवे को हराकर हिमाचल-प्रदेश की टीम विजेता बनी है। उन्होंने बताया कि इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हिमाचल ने हरियाणा को हराया।
उन्होंने कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता में चैंपियन बनी महिमा ठाकुर ने पहले भी हर वर्ग में पदक जीते हैं। पिता ने कहा कि यह कुल्लू वासियों के लिए खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि महिमा ठाकुर साईं होस्टल धर्मशाला में कबड्डी का प्रशिक्षण ले रही है। दूसरी ओर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर तथा कब्बडी जिला के अध्यक्ष वेद राम ठाकुर ने महिमा ठाकुर को राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने में अहम भूमिका निभाने पर बधाई दी है और उसके उज्वल भविष्य की कामना की है

फील्ड एग्जेक्टिव के 20 पदों के लिए साक्षात्कार 19 मार्च को

होटल मैनेजमेंट विषय पर हरिपुर कॉलेज में एक्सीलेंस अवार्ड विजेता मनाली के प्रसिद्ध बागवान नकुल खुल्लर ने दीया लेक्चर ।