in

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की नि:शुल्क टैबलेट योजना की शुरुआत

हिमवंती मीडिया/उत्तराखंड 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 2.75 लाख छात्रों को नि:शुल्क टैबलेट योजना की जीजीआईसी राजपुर रोड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम से शुरूआत कर दी। सभी विधानसभा क्षेत्रों के विद्यालयों में यह कार्यक्रम टीवी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। हल्द्वानी में कालाढूंगी रोड स्थित जीजीआईसी में टैबलेट वितरित मेयर गजेंद्र पाल सिंह रौतेला ने इस योजना की शुरूआत की। महानिदेशक के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा के करीब एक लाख 60 हजार छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से 12 हजार रुपये की धनराशि दी जा चुकी है।

इससे 10 वीं और 12 वीं के छात्र-छात्राएं अपनी मनपसंद के टैबलेट खरीद सकेंगे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सांकेतिक रूप से यह टैबलेट दिए गए। इसके अलावा उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओं को भी टैबलेट के लिए डीबीटी के माध्यम से पैसा दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की वर्चुअल माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी

तीन जनवरी को देहरादून आएंगे अरविंद केजरीवाल