in

युवा शक्ति में ज्यादा जोश होता है, ज्यादा उमंग होती है, जिससे एक देश को बल मिलता है : सुरेश कश्यप

हिमवंती मीडिया/शिमला 
 नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय युवा सांसद कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप मुख्यातिथि रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इच्छा अनुसार पूरे देश, प्रदेश व जिला स्तर पर युवा सांसद के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश का युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की हमारा देश एक युवा देश है। भारत में 65 प्रतिशत आबादी युवा शक्ति की है। यह हमारे लिए गर्व को बात है। एक युवा देश होना अपने आप में ही एक ताकत होना है। उन्होंने कहा कि देश का युवा हर क्षेत्र में आगे आए, जिससे हर सेक्टर को नई ऊर्जा और गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी युवा शक्ति के लिए अनेकों योजनाओं को स्थापित किया है।  इससे भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। आने वाले समय में भारत विश्वगुरू बनेगा और इस युग को नई दिशा देगा।

सुरेश कश्यप ने किया 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ

9वीं और 11वीं कक्षाओं की टर्म-2 की परीक्षाओं के शेड्यूल में हुआ बदलाव, 15 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं