in

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद प्रमोद नेगी के परिवार को किया सम्मानित…..

गुजरात के सूरत में “मारुति वीर जवान ट्रस्ट”द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

हिमवंती मीडिया/गुजरात(नीलम ठाकुर)

गुजरात के सूरत में “मारुति वीर जवान ट्रस्ट” की ओर से एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से 131 बलिदानी सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की गई। बता दे की इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के शहीद अरविंद सिंह और जिला सिरमौर के शहीद प्रमोद नेगी के परिवार को भी सम्मानित किया गया साथ ही दोनों परिवारों को 2.5 लाख की राशि भी भेंट की गई। जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र शिलाई से संबंध रखने वाले शहीद प्रमोद नेगी के माता-पिता ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद कहा कि भले ही अपने सपने को हमारा बेटा पूर्ण नहीं कर पाया लेकिन देश के प्रति शहादत देने के बाद उसने गांव क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिससे हमारा बेटा सभी की नजरों में अमर है।

बता दे की इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रहे जिन्होंने बलिदानी सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि एक सैनिक का कर्तव्य और जिम्मेदारी अद्वितीय होती है क्योंकि वह हर दिन मौत का सामना करता है और जानता है कि दुश्मन की गोली कभी भी, कहीं से भी आ सकती है। यह जानते हुए भी वे पूरे दिल और आत्मा से सीमाओं की रक्षा करते हैं। भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के प्रति कृतज्ञ है। भारत अपने बलिदानी सैनिकों की वजह से ही विश्व स्तर पर चमक रहा है। उन्होंने कहा की इन बलिदानियों ने अपनी मातृभूमि की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा में खुद को बलिदान कर दिया। मैं सभी बलिदानियों के माता-पिता और उनके परिवार को नमन करता हूं।

हाटी समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट…

शिक्षा मंत्री ने आग लगने की घटना पर ग्राम परोंठी के घरों में किया दुःख व्यक्त…