in

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पावंटा साहिब में चलाया गया स्वच्छता अभियान

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पावंटा साहिबमें स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत वॉलिंटियर्स द्वारा जागरूकता अभियान स्वच्छता अभियान शारीरिक साफ-सफाई हाथ धोने की प्रक्रिया इत्यादि बताई जा रही है राष्ट्रीय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकाओं द्वारा विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई प्लास्टिक कचरा प्रबंधन जल स्रोतों की सफाई पीने के पानी के स्रोतों की सफाई आदि की जा रही है।

प्रधानाचार्य डॉ दीर्घायु प्रसाद द्वारा समस्त विद्यालय की छात्राओं को तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं को स्वच्छता के लिए उत्प्रेरित किया जा रहा है। प्रधानाचार्य महोदय तथा अध्यापकों व स्वयंसेवियों द्वारा विद्यालय तथा विद्यालय के आसपास क्षेत्रों को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानाचार्य महोदय ने बताया की छात्राओं को प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने पालमपुर में 42 करोड़ रुपये लागत की 17 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पावंटा साहिब में मनाया गया हिंदी दिवस