in

राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में आपदा प्रबंधन सेल के द्वारा मॉक ड्रिल कार्यक्रम किया गया आयोजित

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब 

राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में आपदा प्रबंधन सेल के द्वारा एक मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. वीना राठौर ने की । आपदा प्रबंधन सेल की संयोजिका प्रो .विम्मी रानी ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को विभिन्न आपदाओं एवं सुरक्षा के उपायों के बारे में विस्तार से बताया । इस विशेष अवसर पर होम गार्ड कम्पनी कंमाडर सुरेन्द्र पुण्डीर व अग्नि शमन विभाग से जयपाल शर्मा ने विद्यार्थियों से अपने विचार सांझा किये ।

उन्होंने विस्तार से असामयिक आगजनी, भू-स्खलन और भूकम्प के बारे में विद्यार्थियों को बताया और उससे बचने के उपायों के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया । होम गार्ड एवं अग्नि शमन विभाग से दिनेश कुमार प्लाटून कंमाडर, यशपाल, ईश्वर चंद, नरेश कुमार व सहीराम सहयोगी के रूप में मौजूद रहे।

इस अवसर पर आपदा प्रबंधन सेल के सह संयोजक प्रो . कमलेश शर्मा, डॉ. रितु पंत , डॉ. मोहन सिंह चौहान, डॉ. रीना चौहान, प्रो सीमा त्यागी , प्रो. तनु चंदेल, प्रो .धनवंती कंडासी, प्रो. किरण, प्रो. पुष्पा यादव, प्रो. चीनु बंसल, बाहर सैनी , अपर्णा गर्ग, डॉ. जय चंद और सुशील तोमर उपस्थित रहे।

कांगड़ा जिला में भूमि आवंटन के लिए विशेष अभियान होगा शुरू : डीसी

जिला सिरमौर में 18 उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए 22 दिसम्बर तक करें आवेदन