1. हिमवंती मीडिया/मानल(रविना चौहान)

राजकीय माध्यमिक पाठशाला मानल में वार्षिक समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्व एडवोकेट जनरल और वरिष्ठ अधिवक्ता विनय शर्मा मुख्य अतिथि मौजूद रहे साथ ही गुलाब सिंह चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे इस कार्यक्रम में अतिथियों का वाद्य यंत्रों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। उसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत गाया। मुख्य अतिथि को लोहिया और डांगरा देखकर स्कूल ने सम्मानित किया। बता दे कि यह स्कूल शिक्षा खंड सतोन के दूर दराज पंचायत में स्थित है मगर बावजूद उसके भी कार्यक्रम बेहतरीन रहा स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया साथ ही मुख्य अतिथि ने उन बच्चों को पुरस्कृत किया जिन्होंने वर्ष भर में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्कूल में पहुंचे मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता विनय शर्मा ने कहा कि इस स्कूल में सुविधाओं का अभाव जरूर है मगर प्रतिभा की कमी नहीं है। इस स्कूल के बच्चों में बहुत टैलेंट है। उन्होंने कहा कि आज उन्हें सिरमौर की संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिला और उनके लिए यह पल बेहद खास है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को और बेहतर करने के लिए सरकार प्रयास रत है अंत में उन्होंने स्कूल प्रबंधन का आभार जताया इस दौरान क्षेत्र व आसपास की पंचायतो के गणमान्य लोग मौजूद रहे।