in

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेडघाट की सिमरन ने 90.6 प्रतिशत अंक लेकर किया स्कूल व मातापिता का नाम रोशन

हिमवंती मीडिया/शिमला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा घोषित दस जमा दो की परीक्षा के परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेडघाट की सिमरन देवी ने 458/500अर्थात  90.6 प्रतिशत अंक लेकर जुन्गा क्षेत्र के स्कूलों में टाॅप किया है। जबकि इसी पाठशाला की छात्रा अदिति ने 87.9 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और हर्षिता ने 85.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किय। बता दें कि इस स्कूल में 12वीं कक्षा में कुल 16 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे जिनमें से 14 बेटियां शामिल थी। प्रधानाचार्य डाॅ0 सोहन रांटा ने बताया कि वर्ष 2011 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेडघाट को अपग्रेड किया गया था। करीब 13 वर्षों के अंतरात में पहली बार सिमरन ने 90.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल व माता पिता  ही नहीं अपितु समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

उन्होने बताया कि सिमरन एक गरीब परिवार से संबध रखती है और इनके सिर से पिता का साया काफी वर्षों पहले उठ गया था। उन्होने बताया कि पाठशाला का दस जमा दो परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जिसमें  कुल 16 विद्यार्थी थे जिनमें से 14 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में और शेष  दो विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी मेें परीक्षा पास की। जबकि थर्ड डिविजन में कोई भी आया। पाठशाला  का अच्छा परिणाम आने पर अभिभावकों ने आज मंगलवार को स्कूल में जाकर प्रधानाचार्य को बधाई दी और उनके बच्चों को सही मार्गदर्शन देने पर आभार व्यक्त किया। डाॅ0 रांटा ने बताया कि 12वीं की परीक्षा में सात बच्चों की अंग्रेजी और राजनीति शास्त्र विषय में चार बच्चों की इतिहास विषय में , 09 बच्चों की हिन्दी में, दस बच्चों की फिजिक्ल ऐजुकेशन और चार बच्चों ने  कंप्यूटर विषय में उच्च अंक प्राप्त किए है। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए  उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिमाचल प्रदेश के आज तक के इतिहास की सबसे निकम्मी सरकार सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार:-बिन्दल

बलवंत सिंह और अजय कुमार सूचना एवं जन संपर्क विभाग से हुए सेवानिवृत्त