in

राजगढ़ के डी. ए. वी. स्कूल में किया गया हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन

 

राजगढ़(पवन तोमर):- हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन राजगढ़ के डी. ए. वी. स्कूल में किया गया | एच. ए. एस. की परीक्षा पहली बार राजगढ़ में आयोजित की गयी और 218 में से 93 कैंडीडेटस ने परीक्षा में भाग लिया और विद्यार्थियों की उपस्थिति 50% प्रतिशत से भी कम रही|

परीक्षा केंद्र डी. ए. वी. स्कूल राजगढ़ को परीक्षा से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी थी| एस. डी. एम्. राजगढ़ नरेश वर्मा ने परीक्षा केंद्र का स्वयम भी निरिक्षण किया| लिपिक नरेश कुमार ने बताया कि  उपमंडल मुख्यालय राजगढ़ में एच. ए. एस. की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन कोविड 19 प्रोटोकोल के तहत किया है|

परीक्षा केंद्र को  पुरी तरह से सेनेटाईज  किया गया था और प्रवेश करने से पूर्व  सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्केनिंग की गयी | सभी अभ्यर्थियों के हाथ  सेंनेटाईज करने के साथ मास्क पहनना भी  सुनिश्चित किया गया| परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व व् पश्चात्  सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना का भी पूरा ख्याल रखा गया|

गौर रहे कि इससे पहले एच. ए. एस. की परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर ही होता था, लेकिन वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण यह पहला मौका था ,जब उपमंडल स्तर पर परीक्षा आयोजित की गयी | प्रारम्भिक परीक्षा के  अभ्यर्थियों ने राजगढ़ में ही परीक्षा का आयोजन करने के लिए सरकार का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इस तरह की परीक्षाओं का आयोजन उपमंडल स्तर पर करवाने का आग्रह किया|

  

भूपपुर-तारूवाला सिंचाई नहर के निर्माण पर व्यय होगें 3 करोडः-चौधरी सुखराम

इस वर्ष आर्य समाज राजगढ़ का 49 वा वार्षिकोत्सव सादे समारोह में मनाया गया