in

राज्य स्तरीय रग्बी में सिरमौर का रहा दबदबा

हिमवंती मीडिया /पांवटा साहिब (नीलम ठाकुर)

गुरु की नगरी पांवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान में प्रदेश रग्बी एसोसिएशन के सौजन्य से एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ एस.डी.एम.  पांवटा गुंजीत सिंह चीमा ने किया इसके साथ ही प्रतियोगिता का समापन सिरमौर ट्रक ऑप्रेटर यूनियन के उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह ने किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के सिरमौर,सोलन, कुल्लू, बिलासपुर, शिमला, किन्नौर व मंडी टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वरिष्ठ छात्र वर्ग में सिरमौर व कुल्लू के बीच फाइनल मुकाबला हुआ इसमें सिरमौर की टीम ने जीत दर्ज की। वरिष्ठ छात्रा वर्ग में सिरमौर और किन्नौर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भी सिरमौर की टीम ही विजेता रही।

अंडर 18 छात्र वर्ग में सिरमौर व शिमला के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया , जिसमें सिरमौर की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। सिरमौर जिला को इस प्रतियोगिता में ऑलराउंडर टीम चुना गया। इससे पूर्व प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने कहा इस तरह की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। समापन पर मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश रग्बी एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष दिव्या कुमारी, महासचिव  संजीव सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष ज्ञान तोमर, उपाध्यक्ष हिना शर्मा, अनिल जिसटा, कोच इकबाल कौर,  सुधीर राहुल जिसटा, राकेश कुमार व डिंपल शहजाद आदि मौजूद रहे।

स्टार्टअप इंडिया के तहत भारत में अब 100 से अधिक यूनिकॉर्न :-कश्यप

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से की भेंट