in

रामशहर से स्वारघाट बस सेवा शुरू होने पर लोगों में खुशी, काफी समय से कर रहे थे मांग

बीबीएन /कविता गौतम

शुक्रवार को लोगों की मांग पर हिमाचल परिवहन निगम द्वारा रामशहर से स्वारघाट के बीच चलने वाली निगम की बस सेवा को बहाल कर दिया गया। यह बस सेवा काफी समय से चल रही थी लेकिन पिछले साल कोरोना के चलते यह बंद हो गई थी। बाद में कुछ समय बाद चलने के पश्चात् फिर से इसे बंद कर दिया गया था।

जब सरकार ने बस सेवा चलाने की अनुमति दे दी तो भी निगम द्वारा यह कहकर इस बस को बहाल करने से मना कर दिया था कि सवारी कम होने के कारण तेल का खर्चा भी नहीं निकल रहा है । अब सरकारद्वारा कोविड नियमों में छूट देने से लोगों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए बाहर निकलना शुरू कर दिया है जिसके कारण पर्याप्त मात्रा में सवारी
उपलब्ध है।

इस बस के चलने से रामशहर से स्वारघाट मार्ग पर पड़ने वाली करीब 8 पंचायतों के लोगों को सीधा लाभ पहुंचने की आशा है।

राज्यपाल ने जनजातीय क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं पर दिया बल

मुख्यमंत्री ने सुनीं धर्मशाला में जन समस्याएं