in

लघु कहानी का हुआ नाट्य मंचन,

हिमवंती मीडिया/बद्दी 
मुंशी प्रेमचंद द्वारा 1910 मे लिखित बड़े भाई साहब लघु कहानी का नाट्य मंचन धर्मपुर स्थित रोडी गाव मे अमाला राय के निर्देशन मे बाल कलाकारों ने प्रस्तुत किया जिसमे राजेश शर्मा राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा( हि.प्र.)  ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। ये कहानी दो भाईयो पर आधारित है और वहा मौजूद सभी  दर्शको ने इस लघु नाट्य मंचन का खूब आनंद लिया।
इस मौके पर बॉलीवुड निर्देशक व अभिनेता सुनील सिन्हा,रितेश आर्या , अंतरराष्ट्रीय भूवैज्ञानिक प्रवीण, चंदला व जवाहर कौल शिमला के वरिष्ठ रंगकर्मी, भारती सुरजीत कुमार सोलन रंगकर्मी, ओम प्रकाश घई व प्रदेश व साथ के राज्यो से आये लोगो व  स्थानीय निवासीयों,  स्कूल के  बच्चे  व   अन्य  लोग  मौजूद रहे।

हिल व्यू पब्लिक स्कूल में भीमराव अंबेडकर जयंती और हिमाचल दिवस मनाया धूमधाम से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जैसी खरी व स्पष्ट:- बिंदल