in

मनाली विधानसभा क्षेत्र मे नुक्कड़ नाटक के द्वारा दी गई कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी

हिमवंती मीडिया/रमेश कँवर(कुल्लु)
 विभाग के तत्वावधान में मनाली विधानसभा क्षेत्र  की ग्राम पंचायत बनोगी व नलहाच में कार्यक्रम आयोजित किये गए। विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों ने लोगों को नुक्कड़ नाटक ‘गो कोरोना गो’ व लोकगीत के माध्यम से करोना संक्रमण और इसके बदले स्वरूप ओमीक्रोन  के बारे विस्तृत जानकारी दी। कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना संक्रमण के एहतियातन जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी और नियमों के अनुपालन करने के लिए भी प्रेरित किया। कलाकारों ने स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर कोरोना संक्रमण से बचाव और सावधानी के बारे लोगों को जागरूक किया उन्होंने कहा कि सर्दी जुकाम,खांसी, जुखाम, गले में खराश दर्द,सांस लेने में कठिनाई, बुखार का बार बार आना आदि लक्षण दिखने पर लोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर से अपना चेकअप करवा डॉक्टरी परामर्श पर कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं। हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहने,उचित दूरी बनाए रखें भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें।
इस दौरान कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से गम्भीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को राहत सहायता प्रदान की जा रही है ताकि उन्हें समय पर सही उपचार प्राप्त हो सके। इस दिशा में गम्भीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना कारगर सिद्ध हो रही हैं।मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति पार्किन्सन, अधरंग, मस्कुलर डिस्ट्राॅफी, हैमोफिलिया, थेलेसेमिया सहित किडनी की गंभीर बीमारी एवं शरीर को स्थायी रूप से अक्षम बनाने वाली बीमारी से पीड़ित है तो उन्हें मुख्यमंत्री सहारा योजना के अंतर्गत 3000 रुपए प्रतिमाह की सहायता प्रदान की जा रही है।

ग्राम पंचायत रिंडा में विधिक जागरूकता शिविर किया गया आयोजित

आरसेटी के तहत प्रशिक्षण प्राप्त युवा बन रहे कामयाब उद्यमी