in

विपिन सिंह परमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, ई-गवर्नेंस एवं सामान्य प्रयोजनों सम्बन्धि समिति की बैठक।

शिमला(लो.स.वि.):- आज दिनांक 29 जून, 2020 को पूर्वाह्न 11:00 बजे हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में ई-गवर्नेंस एवं सामान्य प्रयोजनों सम्बन्धि समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष  विपिन सिंह परमार द्वारा की गई। इस बैठक में माननीय सदस्य डॉ0 राजीव बिन्दल, विक्रमादित्य सिंहप्रकाश राणा भी मौजूद रहे।

इसके अतिरिक्त बैठक में विधान सभा सचिव, यशपाल शर्मा, निदेशक सूचना एवं प्रोद्यौगिकी हिमाचल प्रदेश विधान सभा, धर्मेश शर्मा, समिति अधिकारी श्याम लाल शर्मा तथा विधान सभा सचिवालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक के दौरान समिति ने ई-काँस्टिच्यूंसी मैनेजमैंट सिस्टम को प्रभावी ढंग से कार्यन्वित करने बारे गहन विचार विर्मश किया तथा इससे सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। इसके अतिरिक्त  समिति ने विधान सभा परिसर में विकासात्मक गतिविधियों तथा ई-गवर्नेंस से जुड़े अन्य विषयों पर भी गहन चर्चा की तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

 

नोहराधार सहित 9 क्षेत्रों में मंगलवार को रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

सिरमौर में 6 लोग हुए कोरोना मुक्त, एक्टिव केस बचे 8, 15 दिनों में दी कोरोना को मात