in

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण अभियान का किया गया आयोजन

हिमवंती मीडिया/धर्मशाला

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर की अध्यक्षता में आज बुधवार को एनआईसी सभागार में वीडियो कॉन्फंेंसिंग के माध्यम से एक प्रशिक्षण अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कांगड़ा के सभी खंड विकास अधिकारियों, उपमंडल अधिकारियों, उपमंडल  स्तरीय एवं जिला स्तरीय वन अधिकार कमेटी के नए चुने गये सदस्यों द्वारा भाग लिया गया।

इस प्रशिक्षण अभियान में डॉ.संजीव शर्मा, वन मंडल अधिकारी, वन मंडल धर्मशाला को मास्टर प्रशिक्षक के तौर पर व्यक्तिगत रूप में आमन्त्रित किया गया। मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा उपमंडल स्तरीय एवं जिला स्तरीय वन अधिकार कमेटी के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों को वन अधिकार कानून को ग्रामीण स्तर पर, उपमंडल स्तर पर व जिला स्तर पर सम्पूर्ण रूप से कार्यान्वित करने बारे प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम धर्मशाला शिल्पी, जिला परिषद सदस्य रविन्द्र, श्रेष्ठा कुमारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

जिला सिरमौर में 18 उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए 22 दिसम्बर तक करें आवेदन

विधानसभा उपाध्यक्ष 2 दिसंबर को पंचायत भवन चोली का करेंगे लोकार्पण